Big Bash League पर Yuvraj Singh की नजर, अगले साल खेल सकते हैं ! | Big Bash League | | Breaking News

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर और पूरी दुनिया में सिक्‍सर किंग (Sixer King) के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भले ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया हो, लेकिन अभी भी युवराज सिंह की क्रिकेट खेलने की भूख खत्‍म नहीं हुई है. युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तो रिटायरमेंट ले ही लिया है, साथ ही वे इस बार आईपीएल (IPL) में भी नहीं खेल रहे हैं. लेकिन अगर आप युवराज सिंह के फैंन हैं और युवराज सिंह की बल्‍लेबाजी फिर से देखना चाहता हैं तो आपको लिए अच्‍छी खबर है. #YuvrajSingh #BigBashLeague #NNSports

      
Advertisment