News Nation Logo

#WorldCup2019 #IndiavsAustalia : भारत ने अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया को भी हराया

Updated : 10 June 2019, 10:38 AM

आईसीसी (ICC) क्रिकेट विश्व कप (World Cup) के अपने दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 352 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है. भारतीय टीम ने इसके साथ ही रिकॉर्ड बनाते हुए विश्व कप (World Cup) में किसी भी टीम का ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड बनाया है. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 353 रनों का लक्ष्य दिया. इससे पहले किसी भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ विश्व कप (World Cup) में 350 या उससे अधिक रन नहीं बनाए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था जिन्होंने 2015 में 312 रन बनाए थे. गौरतलब है कि इससे पहले किसी भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ विश्व कप (World Cup) में 300 के आंकड़े को पार नहीं किया था.