टी20 विश्‍व कप में क्‍यों हुआ रविचंद्रन अश्‍विन का सेलेक्‍शन, देखिए ये आंकड़े

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Advertisment

टी20 विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम के बारे में पहले से ही तरह तरह की संभावनाएं जताई जा रही थीं. टीम इंडिया का सेलेक्‍शन सात सितंबर को ही होना था, लेकिन बताया जाता है कि आमराय न बन पाने के कारण इसे एक दिन और टाल दिया गया. पहले बताया गया कि आठ तारीख को दो बजे के बाद कभी भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन ये समय धीरे धीरे बढ़ता रहा और देर रात दस बजे के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया गया. दरअसल ये विश्‍व कप की टीम का सेलेक्‍शन था, इसलिए सेलेक्‍टर्स भी कोई रिस्‍क मोल नहीं लेना चाहते थे. वहीं पिछले दो साल में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. ऐसे में सभी के नामों पर विचार किया जाना जरूरी था, इसलिए भी नामों के फाइनल ऐलान में कुछ देरी हुई.

      
Advertisment