DLF, Pepsi और vivo के बाद अब कौन होगा आईपीएल 13 का स्‍पॉसर, 200 करोड़ से 2190 करोड़ का सफर

author-image
Harish Saxena
New Update
Advertisment

IPL 2020| IPL 13| IPL Update News| IPL Schedule| IPL Auction| DLF IPL| Pepsi IPL| Vivo IPL| Sponsorship of IPL| New Sponsor of IPL| E-Learning Company| E-Commerce Sector| Startup| Byeus| BCCI| Unacademy| Amazon| Flipkart| Jio|

आईपीएल 2020 होना तो अब तय है, इसकी तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है, वहीं सरकार से परमीशन भी मिल ही गई है, लेकिन इस बीच आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई (BCCI) के लिए स्‍पॉसरशिप को लेकर बड़ा सवाल है. चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के स्‍पॉसरशिप से हटने के बाद अब बीसीसीआई के लिए यही सबसे बड़ी मुसीबत है. वीवो आईपीएल के टाइटर स्‍पॉसरशिप के तहत करीब 440 करोड़ रुपये बीसीसीआई को हर साल देता था, लेकिन अब कौन सी कंपनी आएगी और वह कितने पैसे देगी, यह अपने आप में बड़ा सवाल बना हुआ है. हालांकि पिछले आंकड़ों को देखें तो पता चलेगा कि पहले सीजन से लेकर अब तक आईपीएल को तीन कंपनियों ने ही स्‍पॉसर किया है, और हर बार रकम में जबरदस्‍त बढ़ोत्‍तरी होती चली गई

#IPL2020 #IPL13 #IPLUpdateNews

      
Advertisment