16 अक्टूबर से होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारत (India) इस वक्त साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल रहा है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार तरीके से दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से मात दे दी. लेकिन इसी बीच भारत को एक बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं.
#jaspritbumrahreplacement #jaspritbumrah #t20worldcup #t20worldcup #jaspritbumraht20worldcup #jaspritbumrahinjury #t20wc #nnsports