आज महिला हॉकी टीम का जगह-जगह स्वागत हो रहा है. ओलंपिक में चौथा स्थान पाने और पदक से चूक जाने के बाद भी यह सफलता ऐतिहासिक है. पहली बार भारतीय महिला टीम ने ओलंपिक में चौथा स्थान पाया है. खास बात ये है कि 2016 के ओलंपिक में पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाई. इसीलिए टीम पर इनामों की बौछार हो रही ही लेकिन यह राह इतनी आसान नहीं थी. इसके लिए टीम ने लंबा संघर्ष किया है. एक समय ऐसा था कि महिला टीम को पुरुष टीम के बराबर राशि के लिए संघर्ष करना पड़ा था.#Tokyoolympic #Womenhockeyteam #Indianhockeyteam