आईपीएल 2021 यानी आईपीएल 14 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल 2021 का पहला मैच नौ फरवरी को खेला जाएगा, वहीं फाइनल मैच 30 मई को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा, लेकिन इसे कुछ ही शहरों तक सीमित कर दिया गया है. इस बार पूरा का पूरा आईपीएल अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे. आईपीएल का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. हालांकि आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ था, इसलिए माना जा रहा था कि पहला मैच इन्हीं दो टीमों के बीच होगा, लेकिन इसमें बदलाव कर दिया गया है. जहां एक और मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम अभी तक एक भी बार ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है. इस बार के आईपीएल में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं, जो हमें आईपीएल में देखने के लिए मिलेंगे.
IPL 2021 में पहली बार क्या होगा, जो अभी तक नहीं हुआ, जानिए 6 बड़ी बातें
New Update