नेटवेस्ट ट्रॉफी में भारत की जीत तो याद होगी. गांगुली के शर्ट उतारने के बाद जीत के साथ ही शर्टलेस जश्न की भी खूब चर्चा हुई थी. कुछ दिनों पहले एक टीवी शो में अमिताभ बच्चन ने नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में जीत की क्लिप दिखाई. इसके बाद पूछा कि शर्ट उतारते वक्त गांगुली कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. आखिर गांगुली उस समय बोल क्या रहे थे.