New Update
Advertisment
टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर है और आखिरी वनडे (Last ODI) मैच खेलने वाली है. इसी के बाद टी-20 सीरीज का आगाज होगा और फिर भारतीय टीम (Indian Team) 17 दिसंबर (17 December) से टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. वहीं कोहली की पैटरनिटी लीव को बीसीसीआई मंजूरी दे दी है. हालांकि काफी साल पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और पैटरनिटी लीव (Paternity Leave) का एक मामला सामने आया था लेकिन अब खुद महान गावस्कर ने एक खुलासा किया है.
#SunilGavaskar #ViratKohli #NNSports