टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल की दुनिया के सबसे ज्यादा पापुलर खिलाड़ी हैं. यह बात वैसे तो सभी जानते ही हैं, लेकिन अब आंकड़े भी इसी बात पर मोहर लगा रहे हैं. आज nn Sports में इसी की बात करेंगे, लेकिन आपको बता दें कि जिस सर्वे की बात हम करने जा रहे हैं, उसमें कई आश्चर्यजनक आंकड़े भी आए हैं, इसलिए पूरी वीडियो जरूर देखिएगा, क्योंकि हम आपको ये भी बताएंगे कि कोहली तो नंबर वन हैं, लेकिन धोनी और हिटमैन रोहित शर्मा का नंबर कौन सा है. लेकिन उससे पहले अभी के अभी nn Sports को सबस्क्राइव कीजिए और लगातार हमारे साथ बने रहिए.
#IPL #CRICKET #MSD