Virat Kohli ने लगाई International Career की 71st Century

author-image
Mahak Singh
New Update
Advertisment

टीम इंडिया(Team India) के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली(Virat Kohli) अपने रंग में वापस आ गए हैं. विराट कोहली के फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहा था. विराट कोहली ने अफगानिस्तान(Afghanistan) के खिलाफ 1020 दिन बाद बेहतरीन शतक जड़ा है. किंग कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल सेंचुरी 23 नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में जड़ा था. इस शतक के बाद विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. किंग कोहली का टी20 इंटरनेशनल(T20 Internationals) में पहला शतक(First Century in T20 Internationals) है. विराट कोहली ने 84वीं इंटरनेशनल पारी में ये शतक जड़ा है.

#Viratkohli #viratkohli71stcentury #viratkohlit20century #viratkohli, virat kohli batting, virat kohli century, kohli century, cricket highlights, virat kohli career

      
Advertisment