लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने एशिया कप (Asia Cup 2022) में अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में विराट का बल्ला खूब चला. उन्होंने 63 रनों की शानदार पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ दिया.
#Sportnews #nncricketnews #nnsports #ViratKohli #KohliT20Irecord #IndvsAus #IndvsAusT20I #RahulDravid #विराटकोहली #राहुलद्रविड़