Virat Kohli Controversy : तो इसलिए सौरव गांगुली हैं रोहित के दीवाने

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli) का कप्तानी विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. BCCI और विराट के बीच में मानों ठन सी गयी है. विराट का मानना है कि कप्तानी लेने से पहले मुझे सिर्फ डेढ़ घंटे पहले ही बताया गया. और वहीं BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि सितम्बर में ही विराट को हमने आगाह कर दिया था. अब कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ये तो BCCI और विराट ही जानें. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि रोहित (Rohit Sharma) विराट कोहली से आगे क्यों है. क्या खास है रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में.#Rohitviratcomparison #viratkohli #bcci #souravganguly

Advertisment