दुनियाभर में फैली महामारी की वजह से बाकी खेलों की तरह ही Cricket पर भी रोक लगी हुई है. जब पूरी दुनिया संक्रमित होने के डर से घर में बैठी हुई है तो ऐसे में हम आपके लिए रोजाना क्रिकेट के कुछ जबरदस्त Records और फैक्ट्स की जानकारी लेकर आते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको T20 International क्रिकेट के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. इस वीडियो में हम आपको टी20 इंटरनेशनल के टॉप-5 Lowest totals के बारे में बताएंगे.
#T20I #T20International #LowesttotalsinT20I