Tokyo paralympic 2021: बैडमिंटन मैच का उद्घाटन करने गए तो खेलने भी लगे, जीत लिया पैरालंपिक सिल्वर

author-image
Ritika Shree
New Update

यूं तो टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo paralympic 2021) में मेडल लाने वाला भारत का हर खिलाड़ी अद्भुत है लेकिन पैलांपिक के अंतिम दिन बैडमिंटन में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले डीएम सुहास एलवाई (DM Suhas LY) की कहानी कुछ ज्यादा ही रोमांचक है. डीएम सुहास एलवाई भारत के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो आईएएस अधिकारी भी हैं और पैरालंपिक में पदक भी जीता है. कमाल की बात ये है कि गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास को बचपन में क्रिकेट से बहुत प्रेम था. उन्होंने कभी बैडमिंटन पर बहुत ध्यान नहीं दिया. डीएम बनने के बाद उनकी पोस्टिंग आजमगढ़ में थी. इस दौरान उन्हें एक बैडमिंटन टूर्नामेंट में उद्घाटन के लिए बुलाया गया. उद्घाटन के बाद खेलप्रेमी सुहास का मन हुआ कि वह भी खेलें तो उन्होंने आयोजनकर्ताओं से अनुमति मांगी. अनुमति मिलते ही उन्होंने खेलना शुरू किया तो कई खिलाड़ियों को हरा दिया. यहां पर बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना ने उन्हें देखा और आगे खेलने के लिए प्रेरित किया

Advertisment

#DMSuhasLY, #TokyoParalympic2021 #SilverMedal #ParalympicMedal #GautambudhNagar

Advertisment