टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला खिलाड़ी मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में भारत को पहला पदक दिला दिया है. मीराबाई चानू ने रजत पदक जीत लिया है. मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. भारत का टोक्यो ओलंपिक में ये पहला पदक और भारत ने पदक का खाता सिल्वर मेडल से खोला है. इससे पहले साल 2000 में भारत की ओर से कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था.