News Nation Logo

TNPL 2021 : सुरेश रैना के ब्राह्मण वाले कमेंट पर कीर्ति आजाद का मिला साथ

Updated : 22 July 2021, 03:28 PM

टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बन रहे हैं. सुरेश रैना इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी टीएनपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं. कमेंट्री के वक्त सुरेश रैना से चेन्नई से उनके संबंधों के बारे में पूछा गया था. इस पर जवाब देते हुए सुरेश रैना ने कहा था कि मुझे लगता है कि मैं एक ब्राह्मण हूं. साल 2004 से ही चेन्नई में ही खेल रहा हूं. मुझे यहां की संस्कृति पसंद है. बोले कि मैं अपने साथियों से प्यार करता हूं. सुरेश रैना ने कहा कि मैं अनिरुद्ध श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, एल बालाजी के साथ खेला हूं. इसके बाद सुरेश रैना सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. हालांकि सुरेश रैना से ब्राह्मण होने या न होने के बारे में कुछ नहीं पूछा गया था, लेकिन इसके बाद भी सुरेश रैना ने इस तरह का बयान दिया. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और अब राजनीति कर रहे कीर्ति आजाद को सुरेश रैना का साथ मिला है. उन्होंने भी अपना बयान ट्विटर पर दिया है.