मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2021 के लिए अपना नाम नहीं डाला था. खास बात यह है कि मिचेल स्टार्क आखिरी बार साल 2015 में आईपीएल में खेले थे. 2015 में स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेले थे. आईपीएल 2016 में चोट के कारण लीग से बाहर हो गए थे. आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको 9.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन में भी चोट के चलते लीग से बाहर हो गए थे. आईपीएल 2019 में वर्ल्ड कप के कारण वो लीग का हिस्सा नहीं बने थे.