News Nation Logo

IPL में पहला चैंपियन कप्तान बना था यह खिलाड़ी, इस टीम के सामने CSK रह गई थी पीछे 

Updated : 05 March 2022, 09:14 PM

आईपीएल 2022 का आगाज बस अब कुछ ही दिन दूर है. सभी टीमों ने अपनी तैयारी भी अच्छे तरह से लगभग पूरी कर ली है. तैयारियों के साथ- साथ सभी खिलाड़ी इस बार अपना दम- खम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इस समय दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. कोई भी खिलाड़ी इस लीग को मिस नहीं करना चाहता है. चाहें वो देशी हो या विदेशी... खिलाड़ियों की अगर बात करें तो हर साल करीब हजारों खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं... लेकिन सलेक्शन कुछ ही गिने- चुने खिलाड़ियों का हो पाता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक जैसी लीग है जो खिलाड़ी की जिंदगी रातों- रात बदलकर रख देती है.... आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी.... उस समय आईपीएल में 8 टीमें खेली थी... लेकिन जिस टीम ने उस साल आईपीएल का खिताब जीता था, वो कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स थी.... लेकिन क्या आप जानते हैं एक खिलाड़ी ऐसा है जो काफी चर्चा में हैं... लेकिन वो खिलाड़ी आईपीएल का पहला विजेता कप्तान था शायद ही कोई जानता होगा…. तो चलिए थोड़ा आप भी गेस करिए क्यूंकि हम तो आपको उस खिलाड़ी का नाम बताएंगे ही...... आपको बता दें वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि SHANE WARNE हैं. SHANE WARNE IPL टाइटल जीतने वाले पहले कप्तान बने थे... भले ही कप्तानी के मामले में आज धोनी का नाम सबसे पहले आता है लेकिन 2008 में SHANE WARNE ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को खिताब दिलाया था....उस समय भी धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हुआ करते थे... . जैसा की आप भी जानते हैं SHANE WARNE का निधन हो गया है लेकिन उन्होंने क्रिकेट जगत में ऐसे रिकार्ड्स अपने नाम किये हैं जो शायद ही कोई कर पायेगा..... SHANE WARNE ने अपने आईपीएल करियर में 29 मैचों में 57 विकेट अपने नाम किये हैं...अगर बात करें अगर उनके टेस्ट करियर की आपको बता दें शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में 600 और 700 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे... उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2005 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 600 विकेट का सफर अपना पूरा किया था... 2006 में इंग्लैंड के ही खिलाफ मेलबर्न में वॉर्न ने 700 विकेट का आंकड़ा भी पार किया था. टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न को सबसे ज्यादा कामयाबी इंग्लैंड के खिलाफ मिली। अंग्रेजों के खिलाफ वॉर्न ने 36 टेस्ट में 23.25 की औसत से 195 विकेट लिए.......... हालांकि भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा ही फीका रहा... भारत के सामने वॉर्न 14 टेस्ट में सिर्फ 43 विकेट ही ले पाए...... shane warne की आपको सबसे ख़ास बात अगर बताएं तो बता दिए shane warne को स्पिन का बादशाह कहा जाता है.. एक बार की बात है जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का एक मैच खेला जा रहा था.... इस मैच में शेन वाॅर्न ने एक ऐसी गेंद डाली, जिसे देखकर सभी चौंक गए थे... कहा जाता है कि वाॅर्न की ये गेंद 90 डिग्री तक घूम गई थी.... लिहाजा इसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' का नाम दिया गया था..... तो चलिए यह थी हमारी तरफ से आपके लिए के एक खास पेशकश .....अन्य updates के लिए बने रहिए nn स्पोर्ट्स के साथ....