पाकिस्तान के अंडर-19 खिलाड़ी और प्रथम श्रेणी के बल्लेबाज जीशान मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. मलिक को हाल ही में समाप्त हुई राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के दौरान स्पॉट फिक्सिंग की रिपोर्ट नहीं करने को लेकर यह फैसला किया गया है. पीसीबी ने उत्तरी क्रिकेट संघ के खिलाड़ी को भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत निलंबित कर दिया है. इसका मतलब है कि वह जांच के दौरान क्रिकेट से संबंधित किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले सकता है.