IPL 2021 में नहीं दिखेंगे क्रिकेट के ये तीन बड़े दिग्गज, आप करेंगे मिस

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. अब देखना होगा कि जिन खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज किया है, उसमें से कितने खिलाड़ी दोबारा से ऑक्शन में शामिल होते हैं. रिलीज किए गए खिलाड़ियों के अलावा कुछ नए खिलाड़ी भी इस साल के ऑक्शन में दिखाई देंगे. इस बार का ऑक्शन मिनी ऑक्शन होगा, साथ ही नाम देने की आखिरी तारीख भी नजदीक आ रही है. इस बीच खास बात ये है कि आईपीएल 2021 में कई ऐसे दिग्गज हमें दिखाई नहीं देंगे, जिनका कि पिछले कई आईपीएल से बोलबाला रहा था. अब ये पक्का हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले शेन वाटसन, मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले लसिथ मलिंगा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन इस बार के आईपीएल में नजर नहीं आएंगे.

      
Advertisment