Sports: टेस्ट चैंपियनशिप में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानिए क्‍या सोच रही है ICC

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

Test Championship| ICC Test Championship| ICC| FTP| Future Tour Program| Team India| Virat Kohli कोरोना वायरस के कारण पिछले करीब तीन महीने से क्रिकेट बंद है. इस बीच न तो कहीं वन डे सीरीज हो पाई और न ही टेस्‍ट सीरीज ही खेली जा सकी. हालांकि अब धीरे धीरे क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. इस बीच सबसे बड़ी समस्‍या विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप को लेकर है. अब इसके प्रोग्राम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. पिछले दिनों कई क्रिकेट सीरीज रद की गई हैं, जिसका असर आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के कार्यक्रम पर भी पड़ा है. आईसीसी अब टेस्ट चैम्पियनशिप के कार्यक्रम की समीक्षा करने का सोच रही है. आईसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एफटीपी यानी फ्यूचर टूर प्रोग्राम पर काम करना होगा क्योंकि इसने कई देशों की द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं को लगभग असंभव कर दिया है. #TestChampionship #ICCTestChampionship #ICC

      
Advertisment