क्या है Bio- Bubble नियम, क्यों हुआ ये खिलाड़ियों पर लागु, BCCI ने क्या किए हैं बदलाव?

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

आईपीएल खेलने के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी लगभग कर लि है. BCCI भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि फैंस इस बार के मैच पिछले साल की तरह विदेश में नहीं होने है. जिसको लेकर खिलाड़ियों के साथ- साथ सभी टीमें भी खुश दिखाई दे रही हैं. 26 मार्च से मैच शुरू हो जाएंगे लेकिन उससे पहले ही BCCI ने बायो- बबल नियम में कुछ उलट फेर कर किया.

      
Advertisment