The 100 League का  रोमांच भारत में भी  

author-image
Sushil Kumar
New Update

T20 क्रिकेट में पूरी दुनिया में परचम लहराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट में एक नए क्रिकेट की बात शुरू हो सकती है और वह है द 100 लीग. यह इंग्‍लैंड की क्रिकेट की है, हालांकि यह अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन बीसीसीआई की ओर से इस पर लगातार नजर रखी जा रही है और इंग्‍लैंड से इसके नियम कानून के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. बहुत संभव है कि भारत में भी 100 लीग होते हुए आप देख पाएं. आज इसी की बात करेंगे और आपको बताएंगे कि यह 100 लीग है क्‍या और इस साल यह शुरू क्‍यों नहीं हो पाई.  तो इससे पहले कि यह वीडियो शुरू हो, अभी के अभी nn SPorts को सबस्‍क्राइव करें और लगातार हमारे साथ बने रहें. 

Advertisment

#ViratKohli #RCB #RoyalChallengersBangalore #IPL2020

Advertisment