क्यों हुई इन खिलाड़ियों की Test Cricket से छुट्टी?

author-image
Radha Agrawal
New Update

#IndvsSLTestMatch #BCCI #CheteswarPujara #IshantSharma #RohitSharma #AjinkyaRahane

Advertisment

चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम से बाहर किया गया है. रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. इसका अर्थ यह है कि अब तीनों फ़ॉर्मैट में भारत की कप्तानी की ज़िम्मेदारी रोहित के कंधों पर होगी लेकिन चयन समिति उनकी फ़िटनेस पर ध्यान रखेगी और उनकी छत्रछाया में भविष्य के लिए नेतृत्वकर्ता तैयार करेगी.

Advertisment