Team India| BCCI| Practice Camp| NCA| Dharamshala| Dharamshala Cricket Stadium| Himachal Pradesh Cricket Stadium| Return of Team India| Indian Cricket Team| Practice Camp of Team India|अगर आपको इस बात का इंतजार है कि टीम इंडिया आखिर प्रैक्टिस कैंप के लिए कब उतरेगी, तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है. जब सारी दुनिया में खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, तो भारतीय टीम भी पीछे नहीं रहने वाली. लेकिन कैंप लगेगा कहां, बेंगलुरु में? शायद नहीं, तो फिर कहां, करीब चार महीने से क्रिकेट पर लगी रोक अब खत्म हो गई है. आठ जुलाई इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए मैदान में उतरी थी, जिसे वेस्टइंडीज ने जीत भी लिया, अभी इस सीरीज के दो मैच और बाकी हैं, वहीं इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है.