टी20 विश्‍व कप : एमएस धोनी की क्‍यों हुई वापसी, जानिए इनसाइड स्‍टोरी

author-image
Pankaj Mishra
New Update

टी20 विश्‍व कप 2021 से पहले एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी अब दोबारा कभी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखाई देंगे, लेकिन ऐसा हो गया है. भले वे खिलाड़ी और कप्‍तान के रूप में नहीं दिखेंगे, लेकिन मेंटॉर के रूप में उनकी वापसी हो गई है. महेंद्र सिंह धोनी फिर से टीम इंडिया के साथ दिखाई देंगे. इस खबर ने जहां एक ओर सभी को आश्‍चर्य में डाल दिया है, वहीं धोनी के फैंस बहुत ज्‍यादा खुश हैं. वैसे तो एमएस धोनी सोशल मीडिया पर अक्‍सर ट्रेंढ करते रहते हैं, लेकिन जैसे ही बुधवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया और उसमें एमएस धोनी को नई भूमिका में शामिल किया गया, उसके बाद एमएस धोनी फिर से ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगे. लेकिन इस बीच सवाल ये है कि एमएस धोनी की इस तरह से भारतीय खेमें वापसी आखिरी क्‍यों और कैसे हुई.

Advertisment
Advertisment