आईपीएल 2021 का दूसरा चरण जारी है. आईपीएल का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद भी क्रिकेट का रोमांच कम नहीं होगा. 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा. आईसीसी इसके लिए तैयारी में जुटा है. अब ताजा खबर ये है कि आईसीसी ने टी20 विश्व कप का एंथम भी जारी कर दिया है. इसमें पूरी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के रिलीज होने के कुछ ही देर बाद इसे भारी संख्या में लोगों ने देखा. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सुपर 12 स्टेज में मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. टी 20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि 15 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है.