टी20 विश्व कप 2021 अब समापन की ओर है. दोनों सेमीफाइनल होने के बाद अब फाइनल की लाइनअप तय हो गई है. टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. पहले सेमीफाइन में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया. मजे की बात ये है कि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें अलग अलग ग्रुप से हैं. जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया ग्रुप एक से है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम दूसरे ग्रुप में है. यानी अभी तक इस विश्व कप में इन दोनों टीमों का आमना सामना नहीं हुआ है. दोनों पड़ोसी मुल्क फाइनल में आमने सामने होंगे. इसी के साथ तय हो गया है इस बार दुनिया का टी20 विश्व कप का नया चैंपियन मिलने जा रहा है. यानी अभी तक इन दोनों टीमों ने टी20 का विश्व कप नहीं जीता है.