T20 विश्‍व कप 2021 : अब बदलेगी विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया! जानिए कब है मीटिंग

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Advertisment

T20 World Cup 2021 Team India :आईपीएल 2021 के लीग मैच अब समाप्‍त हो गए हैं. अब क्‍वालीफायर और एलीमनेटर होंगे, इसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा. 15 अक्‍टूबर की रात करीब साढ़े 11 बजे से पता चला जाएगा कि आईपीएल 14 का नया चैंपियन कौन होगा. इसके तुरंत बाद ही यानी 17 अक्‍टूबर से टी20 विश्‍व कप शुरू हो जाएगा. अब आईपीएल से फोकस कम हो रहा है और विश्‍व कप 2021 पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जा रहा है. बीसीसीआई और टीम इंडिया का पूरा ध्‍यान अब इसी पर है. इस बीच आईपीएल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उस पर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं. माना जा रहा है कि शनिवार को टीम इंडिया में एक दो बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं. पता चला है कि बीसीसीआई और सेलेक्‍शन कमेटी नौ अक्‍टूबर को इस बारे में बैठक करने वाले हैं. इसमें कुछ खास खिलाड़ियों पर चर्चा होने की उम्‍मीद है.

      
Advertisment