टी20 विश्व कप 2021 टीम इंडिया के लिए अब लगभग खत्म हो गया है. भारतीय टीम अपने दो लगातार मैच हार चुकी है और अगर बाकी बचे तीन मैच टीम जीत भी जाए तो भी बात बनेगी, ऐसा नजर तो नहीं आता. अब मामला अगर मगर और इफ और बट में फंस गया है. विराट कोहली का बतौर कप्तान ये टी20 का आखिरी टूर्नामेंट है. यानी आने वाले तीन मैच विराट कोहली के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच होंगे. इसके बाद वे टीम के लिए खेलते तो रहेंगे, लेकिन वे अब किसी और खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे. टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. कभी कप्तान विराट कोहली पर गुस्सा निकल रहा है तो कभी बाकी खिलाड़ियों पर. लेकिन इस बीच एक नाम और है, जिसकी ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है. वे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इस बार टीम के साथ नई भूमिका में जुड़े मेंटॉर एमएस धोनी.