T20 विश्‍व कप 2021 : ये तीन खिलाड़ी होते तो टीम इंडिया जीत जाती विश्‍व कप!

author-image
Pankaj Mishra
New Update

टी20 विश्‍व कप 2021 में टीम इंडिया अब लगभग बाहर ही हो चुकी है. भारतीय टीम पहले दो मैच पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड से खेलने पड़े और दोनों में उसे हार मिली. हालांकि टीम इंडिया ने इसके बाद शानदार वापसी तो की, लेकिन माना जा रहा है कि अब काफी देर हो चुकी है. अब टीम इंडिया अपने बचे हुए सारे मैच हार भी जाए तो भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ना. हां, इतना जरूर है कि भारत की इस विश्‍व कप से सम्‍मानजनक तरीके से विदाई होगी. भारतीय टीम अब फाइनल में तभी पहुंच पाएगी, जब दूसरी टीमें भी उसी के हिसाब से अपना जीतें और हारें. हालांकि ये काफी मुश्‍किल और नामुमकिन सा काम है. किसी को भी उम्‍मीद नहीं थी कि टीम इंडिया इस तरह से विश्‍व कप से बाहर हो जाएगी. इसके साथ ही आपको ये भी जानना जरूरी है कि अगर टीम इंडिया में कुछ अलग अंदाज के खिलाड़ी होते तो शायद ये दिक्‍कत नहीं आती. चलिए आज आपको बताते हैं कि टीम इंडिया को इस विश्‍व कप में किन खिलाड़ियों की कमी खली.

Advertisment
Advertisment