New Update
टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है. विश्व कप 2021 शुरू तो 17 अक्टूबर से ही हो जाएगा, लेकिन टी20 विश्व कप असली मजा तो 24 अक्टूबर को आएगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सीरीज अब नहीं हो रही है. लेकिन आईसीसी के टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच टक्कर होती है. इससे पहले वन डे विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी थीं, तब भारत ने पाकिस्तान को हराया था. इस बीच इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बड़ा बयान सामने आया है. बाबर आजम ने कहा है कि विश्व कप 2021 के अपने पहले मैच में पाकिस्तानी टीम भारत को हरा सकती है. हालांकि जो आंकड़े अभी तक रहे हैं, वे खुद बता रहे हैं कि बाबर आजम के ये सपने मुंगेरी लाल के हसीन सपने से कम नहीं हैं.
Advertisment