आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2021 के लिए रिलीज कर दिया था और उनकी जगह संजू सैमसन को नया कप्तान भी बना दिया था. इसके बाद स्टीव स्मिथ को फिर से ऑक्शन में आना पड़ा. स्टीव स्मिथ का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था, आईपीएल 2021 ऑक्शन से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि हो सकता है कि एक बार फिर स्टीव स्मिथ पर कुछ टीमें दांव लगाती हुई नजर आएं और वे फिर मोटी रकम में बिकें, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें दो करोड़ 20 लाख रुपये में ही खरीद लिया है. अब इस बीच इस तरह की खबरें आ रही हैं कि कम कीमत मिलने के कारण हो सकता है कि स्टीव स्मिथ आईपीएल 2021 खेलने से ही मना कर दें.
#IPL2021 #SteveSmith #DelhiCapitals