Sports: MS Dhoni की तुलना में बेहतर कप्तान थे Sourav Ganguly

author-image
Sahista Saifi
New Update

Parthiv Patel|Sourav Ganguly|MS Dhoni|Team India|Indian Cricket Team|Cricket|Cricket News|Team India Captain|

Advertisment

महामारी की वजह से देश में Cricket पर रोक लगे 4 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लॉकडाउन और अब शुरू हुई अनलॉकिंग के बाद भी Team India के कई खिलाड़ी अपने-अपने घरों में ही हैं और बाहर निकलने से बच रहे हैं. इस दौरान बीते एक महीने से MS Dhoni और Sourav Ganguly की कप्तानी को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. मौजूदा खिलाड़ियों के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज भी गांगुली और धोनी में से अपना सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुन रहे हैं. इसी कड़ी में Parthiv Patel ने भी अपने मनपंसद कप्तान को लेकर वोट दे दिया है

#ParthivPatel #SouravGanguly #MSDhoni

Advertisment