Sports: भारत आना चाहती है पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम, PCB ने ICC से कही बड़ी बात

author-image
Sahista Saifi
New Update

India vs Pakistan| ICC| PCB| BCCI| World Cup 2020| World Cup 2021| Pakistan Cricket| Asia Cup| India Pakistan Tension|

Advertisment

T20 विश्‍व कप 2020 को लेकर अभी कुछ साफ हो नहीं पाया है, लेकिन पाकिस्‍तान को अगले साल यानी 2021 के विश्‍व कप की चिंता सता रही है. इतना ही नहीं पाकिस्‍तान को तो अब से तीन साल बाद 2023 में होने वाले वन डे विश्‍व कप को लेकर भी चिंता सता रही है. पाकिस्‍तानी टीम भारत आना चाहती है और इसके लिए वह आईसीसी के दरवाजे तक पहुंच गया है. यह पूरा मामला क्‍या है और क्‍या है पूरी कहानी, यह हम आपको बताएंगे. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी अपनी टीम को भारत भेजना चाहता है, इस पूरे मामले को लेकर आईसीसी के दरवाजे तक पहुंच गया है. हालांकि इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की ओर से कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से लिखित आश्वासन ले कि उसकी टीम को भारत में 2021 T20 विश्व कप और 2023 में होने वाले वन डे विश्व कप में खेलने के लिए वीजा हासिल करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

#IndiavsPakistan #ICC #PCB

Advertisment