Sports: 4 महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर उतरे New Zealand के खिलाड़ी

author-image
Sahista Saifi
New Update

ICC Cricket World Cup 2019|England|New Zealand|World Cup|Practice|New Zealand Cricket Team|

Advertisment

आज से ठीक एक साल पहले यानि 14 जुलाई, 2019 को ICC Cricket World Cup 2019 का बेहद ही रोमांचक और ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला खेला गया था. जिसमें England ने New Zealand को हराकर पहली बार World Cup का खिताब जीता था. विश्व कप में आज ही के दिन एक दुर्भाग्यशाली हार का सामना करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पुरानी यादों को भूलकर करीब 4 महीने के बाद Practice के लिए मैदान पर उतर आई है. महामारी की वजह से ही New Zealand Cricket Team के खिलाड़ी भी लंबे ब्रेक पर ही थे, हालांकि न्यूजीलैंड में बहुत पहले ही महामारी पर काफी शानदार तरीके से काबू पा लिया गया था.

#ICC #WorldCup2019 #England 

Advertisment