Christchurch में खेले गए सीरीज के दूसरे Test Match में New Zealand ने Team India को 7 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से Clean Sweep कर लिया. पहली पारी में 242 रन बनाने वाली टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 124 रनों पर ही ढेर हो गई. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे. कीवी टीम ने टीम इंडिया द्वारा दिए गए 132 रनों के लक्ष्य को 36 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया.
#indvsnewzealand #testmatch #teamindia