New Update
Hardik Pandya|Natasa Stankovic|Hardik Pandya Son|Team India|Mumbai Indians|Cricket|Cricket News|
Advertisment
Team India के धांसू ऑलराउंडर Hardik Pandya पिता बन गए हैं. हार्दिक की पत्नी Natasa Stankovic ने गुरुवार को हार्दिक के बेटे को जन्म दिया. हार्दिक पांड्या ने इस खुशखबरी को बिना देरी किए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहुंचा दी. उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नवजात बेटे का हाथ पकड़े हुए एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की और बताया कि उन्हें बेटा हुआ है. हार्दिक पांड्या के जीवन में सगाई से लेकर पिता बनने तक का सफर काफी रोमांचक और यादगार रहा है.
#HardikPandya #NatasaStankovic #HardikPandya