हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता का निधन, कप्तानी छोड़ घर लौटे

author-image
Avinash Prabhakar
New Update

hardik pandya and kurnal pandya fathers death: शनिवार की सुबह टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के लिए बुरी खबर लेकर आई. हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का निधन दिल का दौरा पड़ ने हुआ. जिसकी खबर दोनों भाइयो को दे दी गई है. क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं और वडोदरा की कप्तानी कर रहे थे लेकिन इस खबर के बाद मैनेजमेंट ने उन्हें बायो सिक्योर बबल से बाहर जाने की परमिशन दे दी है और वो जल्द घर के पहुंच जाएंगे.

Advertisment

#HardikPandya #KurnalPandya #SyedMushtaqAliTrophy2021#hardikpandyafathersdeath

Advertisment