Cricket|Cricket Board|Cricket Australia|Big Bash League|India|Australia|Women Big Bash League|Cricket News|
महामारी के बीच Cricket की वापसी के साथ ही दुनियाभर के Cricket Board अपने-अपने शेड्यूल जारी कर रहे हैं. इसी बीच Cricket Australia ने अपनी क्रिकेट लीग बिग बैश के 10वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. खास बात ये है कि Big Bash League का आयोजन India के Australia दौरे के साथ ही किया जाएगा. बिग बैश लीग के 10वें सीजन में कुल 61 मैच खेले जाएंगे और इसकी शुरुआत 3 दिसंबर, 2020 से होगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही Women Big Bash League का भी शेड्यूल जारी कर दिया है.
#Cricket #CricketAustralia #BigBashLeague