New Update
IPL|IPL NEWS|CRICKET|MS DHONI| CSK| CHENNAI SUPER KINGS|UAE| BCCI| CRICKET NEWS|IPL 2020 आईपीएल का आगाज 19 सितंबर को होने वाला है और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. उससे पहले सभी फ्रेंजाइजियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है और किस तरह से प्रैक्टिस कैंप लगना है उसपर प्लान तैयार हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि आईपीएल के ट्रेनिंग कैंप के लिए विदेशी खिलाड़ी देरी से जुड़ने वाले हैं, इससे उन्हें प्रैक्टिस में कम वक्त मिलेगा जबकि कंडीशंस में भी खुद को ढालने में दिक्कत आएगी.कोरोना वायरस के कारण इस साल 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को स्थगित कर दिया था जिसके बाद नई तारीखों का ऐलान किया गया. #IPL2020 #CRICKET #MSDhoni
Advertisment
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us