Sports: IPL 2020 में खेलने की तैयारी में हैं आस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी, डेविड वार्नर ने किया खुलासा

author-image
Sahista Saifi
New Update

IPL 2020| IPL 13| latest IPL news| T20 World Cup| BCCI| IPL| David Warner| IPL schedule| IPL update|

Advertisment

आईपीएल होगा या नहीं होगा, यह अभी तय नहीं है, लेकिन आस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें खेलने की तैयारी में जुट गए हैं. जहां एक ओर T20 विश्‍व कप का मामला फंसा हुआ है, वहीं आईपीएल का भविष्‍य भी तय नहीं है.  लेकिन इस बीच आस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है.  डेविड वार्नर ने क्‍या कुछ कहा है, इस पर आज बात करेंगे. डेविड वार्नर काफी आश्वस्त और सकारात्मक हैं कि अगर T20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह और आस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेल पाएंगे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके हैं कि अक्टूबर-नवंबर में 16 टीमों के टूर्नामेंट की मेजबानी करना थोड़ा अवास्तविक होगा.

#IPL2020 #IPL13 #Davidwarner 

Advertisment