Sourav Ganguly के साथ हुआ था विश्‍वासघात, 15 साल बाद बड़ा खुलासा

author-image
Yogendra Mishra
New Update

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अब एक बड़ा खुलासा किया है. पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने उस दौर की बात की है, जब वे कप्‍तान थे और आस्‍ट्रेलिया महान खिलाड़ी रहे ग्रेग चैपल टीम इंडिया के कोच बने थे और वह भी सौरव गांगुली की पैरवी पर ही. लेकिन कुछ ही समय बाद हालात बदले और खुद ग्रेग चैपल ने ही सौरव गांगुली को न केवल कप्‍तानी से हटाने में बड़ा योगदान दिया, बल्‍कि एक वक्‍त तो वह भी आया, जब सौरव गांगुली को टीम से ही बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया था. अब तक यही माना जाता है कि इस पूरे प्रकरण में ग्रेग चैपल का ही योगदान है, लेकिन अब सौरव गांगुली ने कहा है कि केवल ग्रेग चैपल ही नहीं, पूरा सिस्‍टम ही इसमें शामिल था.

Advertisment
Advertisment