Team India के कप्तान बन सकते हैं Shreyas Iyer, देखें किसने कही ये बड़ी बात

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

श्रेयस अय्यर को भले ही दिल्ली कैपिटल्स की कमान नहीं मिल पा रही हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉग ने इस खिलाड़ी में आने वाले भारतीय कप्तान की झलक देख ली है. अय्यर ने चोट के बाद वापसी की है और वे फिलहाल बल्लेबाज के तौर पर अच्छे लग रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन स्पिनर ब्रेड हॉग भारतीय क्रिकेट पर काफी बातें करते हैं. हॉग अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव हैं और उन्होंने यहां पर अय्यर के बारे में कहा, वह चोटिल होने के बाद वापस लौटे हैं ऐसे में उन पर काफी दबाव होगा. ब्रेड हॉग ने कहा, मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो एक चीजें देखी वो ये कि अय्यर भारत का भविष्य का कप्तान हो सकता है. -#shreyasiyer#bradhodge#futurecaptain

      
Advertisment