New Update
Advertisment
10 सितंबर से चली आ रही Road Safety World Series का अंत हो गया है. सीरीज का फाइनल मुकाबला (Final Match) इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) के बीच खेला गया. इंडिया लीजेंड्स ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 रनों से श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की. मैच के हीरो रहे नमन ओझा ने इंडिया लीजेंड्स की जीत में अहम भूमिका निभाई. ओझा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंद में नाबाद 108 रन बनाए.
#RoadSafetyWorldSeries #IndiaLegendsTeam #SachinTendulkar