टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं. जडेजा न केवल अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनकी बल्लेबाजी में भी बेहद सुधार आया है. इस वजह से वो भारतीय टीम के एक भरोसेमंद लोअर-मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज बन गए हैं. जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी में आये बदलाव का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को दिया है. उन्होंने बताया है कि धोनी ने 2015 में उन्हें एक सलाह दी थी, जिसके बाद उनके खेल में बदलाव हुआ है.