राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, टी20 विश्‍व कप के बाद लेंगे चार्ज

author-image
Pankaj Mishra
New Update

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और इस वक्‍त एनसीए के अध्‍यक्ष राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया है. हालांकि इसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी, लेकिन अब इसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. टी20 विश्‍व कप के बाद वे अपना कार्यभार संभाल लेंगे. टीम इंडिया के अभी कोच रवि शास्‍त्री हैं, उनका कार्यकाल विश्‍व कप के बाद खत्‍म हो रहा है और पहले ही माना जा रहा था कि वे अब दूसरी बार कोच बनने के इच्‍छुक नहीं हैं. इससे पहले जब टीम इंडिया ने वन डे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था, तब भी राहुल द्रविड़ को ही हेड कोच बनाया गया था. अब वे पूर्णकालिक कोच होंगे.

Advertisment
Advertisment