New Update
Advertisment
आईपीएल के 14वें सीजन के 53वें मैच में गुरुवार को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बुधवार को मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को शीर्ष दो में स्थान पक्का करने पर नजर होगी. पंजाब किंग्स पर होगा दबाव पंजाब की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है. उसकी निगाह बड़ी जीत पर होगी. पंजाब किंग्स इलेवन की प्लेऑफ में जगह बनाने की उनकी उम्मीदें कई चीजों पर टिकी हैं. पंजाब किंग्स की टीम निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. केएल राहुल की अगुआई वाली टीम 10 अंक लेकर छठे छठे स्थान पर है. राहुल ने अब तक 528 रन बनाए हैं, जबकि कर्नाटक के उनके साथी मयंक अग्रवाल ने 429 रन का योगदान दिया. लेकिन उनके अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाए हैं, जिसका नुकसान पंजाब को उठाना पड़ रहा है.