निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजों में शुमार होते हैं लेकिन आईपीएल का पिछला सीजन उनके लिए काफी निराशाजनक रहा. उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 85 रन बनाए. पंजाब की ओर से इस बल्लेबाज ने आठ से भी कम एवरेज से रन बनाए. इस प्रदर्शन के बाद उनके ऊपर सवाल उठने लगे थे. पंजाब की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और जब आईपीएल 2022 के लिए स्क्वॉड तैयार हो रही हैं तो कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट ये भी दावा कर रहे हैं कि निकोलस पूरन इस बार अनसोल्ड रह सकते हैं. हालांकि पिछली बार पंजाब की टीम ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि आईपीएल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में निकोलस पूरन के बाद प्रदर्शन सुधारने का मौका था लेकिन वहां भी कुछ खास नहीं कर सके.